Surprise Me!

Delhi की सड़कों पर चलता-फिरता Garden देख सब हैरान, Auto Driver का Video Viral | Green Auto

2025-07-03 8 Dailymotion

Delhi की सड़कों पर चलता-फिरता Garden देख सब हैरान, Auto Driver का Video हुआ Viral. चिलचिलाती धूप और प्रदूषण के बीच इस ऑटोवाले ने जो किया वो देखकर आप भी सलाम करेंगे।
यह वायरल वीडियो देश की राजधानी दिल्ली का है, जहाँ एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को एक चलते-फिरते बाग में तब्दील कर दिया है। जहाँ एक तरफ दिल्ली की जनता भीषण गर्मी, उमस और प्रदूषण की मार झेल रही है, वहीं दूसरी तरफ इस 'ग्रीन ऑटो' का वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऑटो रिक्शा की छत पर हरे-भरे पौधे और छोटी-छोटी घास लगाई गई है, जो न केवल देखने में सुंदर लग रही है बल्कि गर्मी से भी राहत दे रही है।
कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुकी दिल्ली की सड़कों पर हरियाली का यह नजारा किसी Oaisi (ओएसिस) से कम नहीं है। इस ऑटो में बैठने वाली सवारियों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे प्रकृति की गोद में सफर कर रही हों। इस ऑटो ड्राइवर की सोच और जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है। यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो अक्सर संसाधनों की कमी का रोना रोते हैं।
यह कहानी हमें सिखाती है कि अगर मन में कुछ करने का जुनून हो तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। इस ड्राइवर ने न सिर्फ गर्मी और प्रदूषण से लड़ने का एक अनोखा तरीका निकाला, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इस ऑटो ड्राइवर को 'हीरो' बता रहे हैं।
About the Story:
This viral video from Delhi, India, shows an auto-rickshaw driver who has created a mini garden on the roof of his vehicle. Amidst the city's scorching heat and pollution, this 'Green Auto' has become an internet sensation, praised for its innovative and eco-friendly approach to beat the heat and spread a positive message.


#DelhiAuto #ViralVideo #GreenInitiative #OneindiaHindi

~ED.110~